Homeधनबादपीडीएस दुकानदार की मनमानी : पिछले 6 महीने से दो यूनिट चावल...

पीडीएस दुकानदार की मनमानी : पिछले 6 महीने से दो यूनिट चावल की जगह दें रहें हैं एक यूनिट चावल : महिला कार्डधारीयों ने उपायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

मिरर मीडिया : तोपचांची प्रखंड पावापुर पंचायत की राशन कार्डधारी महिलाओ ने शुक्रवार को पीडीएस दुकानदारों के द्वारा दो यूनिट चावल के बजाय एक यूनिट चावल बांटने एवं शिकायत करने पर मारपीट की धमकी देने की शिकायत लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई।

राशन कार्डधारी महिलाओं ने बताया कि पिछले 6 महीने से पीडीएस दुकानदारों द्वारा दो यूनिट चावल के बजाय एक यूनिट चावल वितरण की जा रही है। वीडीओ को शिकायत करने पर जानकारी मिली कि राशन कार्ड धारियों को हर महीने 2 यूनिट चावल दिया जाता है। जिसके बाद पीडीएस दुकानदारों को शिकायत करने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है। इसी संदर्भ में उपायुक्त संदीप सिंह को शिकायत की गई है। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular