HomeधनबादDhanbadबीसीसीएल द्वारा पेड़ काटे जाने का लोगों ने किया विरोध : बच्चें...

बीसीसीएल द्वारा पेड़ काटे जाने का लोगों ने किया विरोध : बच्चें और वृद्ध ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया धरना

मिरर मीडिया : पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने पेड़ काटे जाने का विरोध जताया। बता दें कि बीसीसीएल द्वारा पुटकी के 13 नंबर क्षेत्र में भारी मात्रा में पेड़ की कटाई को लेकर स्थानीय ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। निरंतर स्थानीय द्वारा पुटकी में पेड़ की कटाई को लेकर बीसीसीएल का विरोध किया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पर्यावरण के संरक्षण के लिए बीसीसीएल के विरुद्ध रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। वही छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली का संदेश देते हुए पेंटिंग बना कर बीसीसीएल से पेड़ काटे जाने का विरोध किया । स्थानीयों का कहना है कि भारी मात्रा में पेड़ की कटाई से पर्यावरण पर असर पड़ेगा एवं वहां रहने वाले प्राणियों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा।

वहीं स्थानीय ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों द्वारा हजारों पेड़ लगाने का शपथ लिया जाता है इसके ठीक विपरीत बीसीसीएल द्वारा पुटकी 13 नंबर क्षेत्र में वर्षों पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है। उस इलाके में हजारों ऐसे पेड़ है। स्थानीय द्वारा बीसीसीएल का विरोध  पर उन पर केस भी किया जा रहा है। भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन कर एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से कोयला निकाला जाना चाहिए। बीसीसीएल द्वारा वहां गुंडागर्दी किया जा रहा है।

वही कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा राजनंदिनी ने बताया कि उनके स्कूल  के तरफ बीसीसीएल द्वारा पेड़ की कटाई की जा रही है।  पेड़ नहीं रहेगा तो ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। साथ ही बीसीसीएल से उनके इलाके में पेड़ न काटने की अपील की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular