सार:
Petrol Diesel Price 2024: भारत में 2024 लोकसभा चुनावों से पूर्व, केंद्र सरकार ने एक राहत भरा कदम उठाते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की घटोतरी की है। यह नई कीमतें देश भर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी।
विस्तार:
Petrol Diesel Price 2024: लोकसभा चुनाव के पूर्व सरकार की बड़ी घोषणा
उदय कुमार पाण्डेय । दिल्ली : लोकसभा चुनावों के आगमन से पहले, केंद्रीय सरकार ने आम जनता को एक बड़ी राहत देते हुए, पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती कर दी है। यह नई कीमतें पूरे देश में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी की पहल
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया X पर जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती करके दिखाया है, कि वह हमेशा भारतीय नागरिकों के हित और सुविधाओं को सर्वोपरि मानते हैं।
वैश्विक परिदृश्य में भारत का स्थान
इस घोषणा के संदर्भ में, मंत्री ने यह भी बताया कि जब विश्व एक कठिन दौर से गुजर रहा था, उस समय कई देशों में पेट्रोल की कीमतों में 50 से 72 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई थी। कई पड़ोसी देशों में तो पेट्रोल की उपलब्धता भी बंद हो गई थी। फिर भी, प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण, भारत इस वैश्विक संकट से अप्रभावित रहा।
Petrol Diesel Price 2024: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का असर

एक ग्राफ के माध्यम से समझते हैं, यहां दिखाया गया है कि देश के चार मुख्य महानगरों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में पहले की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने कम हो गए हैं। इससे आम जनता को उनके दैनिक जीवन में बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें –
- LokSabha Elections 2024: चुनाव में भड़काऊ बयानबाजी पड़ेगी महंगी, बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई, Dhanbad Police ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- Railway News: झारखंड के मेराल ग्राम स्टेशन पर अब रुकेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, सांसद वीडी राम ने किया ठहराव का शुभारंभ
- One Nation One Election पर कोविंद समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी रिपोर्ट,पैनल ने की यह सिफारिश
- CAA को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बयान, मुस्लमानों को लेकर कही यह बात….
- DHANBAD : गोविंदपुर CO व अंचल कार्यालय के गुलरेज समेत कई कर्मचारी का दुबई के underworld नेटवर्क से संबंध : जमा किया अकूत संपत्ति भाजपा नेता ने एक्स X पर किया दावा
- झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, देखें तस्वीरें