Homeराज्यJamshedpur Newsजुआ अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, कई जुआरी गिरफ्तार, नकद बरामद

जुआ अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, कई जुआरी गिरफ्तार, नकद बरामद

जमशेदपुर : शहर के साकची थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डे पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गयी है। यहां पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा गया है और उनके पास से नकदी भी बरामद किये गये हैं। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गयी है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामले में साकची के स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर रहें थे। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुआ अड्डा से कई वाहनों को भी जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मौके 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। वहीं जुआ अड्डा पर पुलिस को देखकर जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई जुआरी मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पकड़े जाने के डर सारा पैसा, वाहन और मोबाइल छोड़कर जुआ संचालक भी भाग खड़ा हुआ। पुलिस बाकी के जुआरियों का पता लगा रहीं है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि शहर और गांवों के बाकी थाना क्षेत्रों में जुआ अड्डा, लॉटरी, मटका के खेल चलने के बावजूद साकची के अलावा बाकी थाने में पुलिस छापेमारी क्यों नहीं कर रही है। शहर के मानगो, जुगसलाई, परसूडीह, बिष्टूपुर, कदमा और सीतारामडेरा में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कई दशक से फल-फूल रहा है। जिले के ग्रामीण इलाकों में लॉटरी और जुआ का चलन पुराना है। ग्रामीण इलाके में तो अगर कहीं पर मेला लगा हुआ है तो वहां पर खुलेआम जुआ और लॉटरी का खेल खेलाया जाता है।

Most Popular