Homeधनबादहोली एवं शब ए बारात पर धनबाद में पुलिस रहेगी मुस्तैद :...

होली एवं शब ए बारात पर धनबाद में पुलिस रहेगी मुस्तैद : डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, शराबियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

मिरर मीडिया : वसंतोसत्सव यानी होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर गुरुवार को टाउन हॉल धनबाद में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उपायुक्त संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार समेत जिले के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहें।

शांति समिति की सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं शबे बरात मनाने को लेकर जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही स्थानीय समस्याएं जैसे सड़क पर उड़ने वाले धूल कण, हाईवा की बेलगाम तेज रफ्तार,अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, बिजली कटौती, शराब पीकर छेड़खानी एवं छींटाकशी की घटनाएं,अघोषित बार एवं जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जिला प्रशासन को आगाह किया।

वहीं सरकारी अस्पतालों में फास्ट ऐड एवं जीवन रक्षक दवाओं के नहीं होने एवं उसके वजह से सड़क दुर्घटनाओं में घायल को समुचित इलाज नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया गया।

वहीं मीडिया से बात करते हुए एसएसपी एवं उपायुक्त ने बताया कि होली के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है। ड्राई डे होने की वजह से किसी को भी सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने और जबरन रंग नहीं डालने का निर्देश जारी किया गया है। वैसे लोग जो विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करेंगे उन पर कार्यवाई की जाएगी। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो इसके लिए तमाम मुकम्मल व्यवस्था किए जा रहे हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular