डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।पारो हवाई अड्डे पर भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी 22 से 23 मार्च तक पड़ोसी देश रहेंगे। दरअसल, पारो हवाई अड्डे पर चल रही खराब मौसम की स्थिति के कारण पीएम मोदी की भूटान यात्रा 21 मार्च को स्थगित कर दी गई थी।
द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी और पीएम शेरिंग टोबगे की बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता हो सकती है। मालूम हो कि इससे पहले भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे भी 14-18 मार्च तक भारत दौरे पर आए थे। भूटान पहुंचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत में पारो हवाई अड्डे पर तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी और भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे की तस्वीरें लगी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट
पीएम मोदी ने भूटान दौरे को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ‘मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।
प्रधानमंत्री टोबगे पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे भारत
दअरसल,भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad Constituency: निरसा विधानसभा क्षेत्र में डॉन बॉस्को स्कूल को बनाया जाएगा डिस्पैच सेंटर, तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी-एसएसपी
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- 143 देशों की ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में लगातार 7वीं बार फिनलैंड शीर्ष पर, भारत को मिला 126वां स्थान
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे पढ़े