डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव के बीच पटना साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: सोमवार को 10 राज्यों के 92 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी अचानक पटना साहिब पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही रूप नजर आया। उन्होंने केसरिया पग पहनी और सेवादारों के साथ लंगर में खाना भी परोसा। जिसके बाद एक बार फिर देशभर में सियासी हलचल तेज हो गई है|
Table of Contents
पीएम मोदी ने की लंगर सेवा
गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। जिसकी तस्वीर में आप झलक देख सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया है।
बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा कर वे बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे।
अहम यह है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें –
- सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया EVM का द्वितीय रेंडमाइजेशन
- बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ पूर्ण रूप से शुरू हुई चारधाम की यात्रा : 5 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।