दूर होंगी बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट एरिया की समस्याएं, जल्द बनेगा नया पार्क
1 min read
जमशेदपुर : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट एरिया की समस्याएं जल्द दूर होगी और वहां नया पार्क भी बनाया जाएगा। भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू और कुलवंत सिंह बंटी व बस्ती के सभी लोग के नेतृत्व में बस्ती का भ्रमण कर कैप्टन धनंजय मिश्रा को समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कैप्टन धनंजय ने इन सब समस्याओं से निदान का आश्वासन दिया। साथ ही बारिश के दिनों में टाटा स्टील पार्किंग स्थल जो ईस्ट प्लांट एरिया के पास है वहां का सारा बारिश का पानी बह कर बस्ती के विभिन्न घरों में घुस जाता है। बारिश से पहले इस समस्या को भी दूर करने का आश्वासन दिया। दोनों बस्तियों को जोड़ने वाली सड़क के बीचो बीच नए पुल के निर्माण के बाद वहां पेबर ब्लॉक जल्द लगाने व जल्द नए पार्क का निर्माण करने की बात भी कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बस्तीवासियों से कहा। इस मौके पर सतवीर सिंह सोमू, कुलवंत सिंह बंटी, जसवीर सिंह, संजय सिंह, दुर्गा राव, जस्सा सिंह, राजेंद्र सिंह लाली, प्रदीप झा, मुन्ना सिंह इत्यादि मौजूद रहें।