प्राध्यापिका शांति मुक्ता बारला ने जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का बढ़ाया मान, पांचवें नेशनल मास्टर गेम्स 2023 में जीता 3 गोल्ड

जमशेदपुर : कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बीएड की प्राध्यापिका शांति मुक्ता बारला की स्पोर्ट्स से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया कि वे जब भी प्रतिभागी बन कर जाती हैं, तो गोल्ड मेडल के साथ दूसरे मेडल जीत कर लाती ही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए ये सम्मान की बात है कि ऐसी प्राध्यापिका हमारे यूनिवर्सिटी में है, जो हमेशा हमारा गौरव बढ़ाती हैं।
मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमजीएफ–आर) के तत्वाधान में वाराणसी में 11 से 14 फरवरी के बीच आयोजित पांचवें नेशनल मास्टर गेम्स 2023 में प्राध्यापिका बारला ने 3 गोल्ड जीता है। उन्होंने मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आर) के तत्वाधान में 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित 43 वें राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप–2023 में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस तरह वर्ष के शुरुआत में ही उन्होंने 4 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी के साथ जमशेदपुर शहर का भी मान बढ़ाया है। प्राध्यापिका बारला ने भी कहा कि कुलपति मैडम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और हमेशा हौसला बढ़ाते हुए मुझे गेम खेलने के लिए भेजती हैं, जिससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।

Latest Articles