एलबीएसएम में सड़क सुरक्षा अभियान व युवाओं के नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर : लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान और युवाओं के नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं दूसरी ओर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा अभियान पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि नशा करना है तो आप अपने आप से नशा कीजिए, अपने संबंधों से नशा कीजिए, अपनी पढ़ाई से नशा कीजिए और अपने सहपाठियों से अच्छे संबंधों का अनुशासन पर नशा कीजिए, अध्यात्म का नशा कीजिए। क्योंकि बाहरी तत्वों के द्वारा जो नशा किया जाता है, वह शरीर के ढांचा को खराब करता है नशा ऐसी चीजों का करें जो शरीर को खराब ना करता हो बल्कि आपको विकास की ओर अग्रसर करता हो। नशा अच्छे खान-पान का करना चाहिए, दोस्तों से दोस्ती का नशा करना चाहिए, अच्छे लोगों से अच्छे संबंधों का नशा करना चाहिए।

ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंजू बहन ने कहा कि नशा समाज को विनाश की ओर ले जाता है यानी अगर आप नशा करते हैं तो आप केवल अपना समय और शरीर बर्बाद नहीं करते बल्कि आप समाज की पीढ़ी को भी बर्बाद करते हैं। क्योंकि जो बच्चे आपको नशा करते हुए देखते हैं। वह आपको देखकर प्रेरित हो रहे होते हैं कि जब वह नशा करते हैं उनको कोई परिणाम नहीं मिलता तो मैं भी करूं तो हमें ऐसे कु-संस्कृतियों से बचना है और अच्छे संस्कृति के माध्यम से, गुरुओं के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करना है। कोलकाता से आए हुए महेश ने बच्चों को 1 घंटे की ट्रेनिंग दी और अपने अंदर पॉजिटिविटी को कैसे भरें इसके बारे में बताएं और यह भी कहा कि हर बच्चा अपने आप में बलवान होता है, हर बच्चा ऊर्जा से भरपूर होता है, हर बच्चा अपने कर्म क्षेत्र में जो वह हासिल करना चाहता है सकारात्मक ऊर्जा के साथ हासिल कर सकता हैं। हमारे आसपास नकारात्मक बातें करने वाले बहुत सारे लोग होते हैं। हमें उन नकारात्मक शक्तियों से बचना है क्योंकि एक नकारात्मकता आपके सकारात्मकता पर जब हावी हो जाती है तो आपका जीवन बर्बाद हो जाता है तो व्यक्ति को सकारात्मक पहल की ओर उन्मुख होते हुए सकारात्मक सोच की बदलाव की ओर कदम रखते हुए अपने आप को सकारात्मकता से जोड़ते हुए नकारात्मकता पर विजय प्राप्त करनी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर कॉलेज के मल्टीपरपज परीक्षा हाल में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आर्टस फैकल्टी के टीचरों और बच्चों द्वारा विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज से आप एक दूसरे जीवन में प्रवेश कर गए हैं जहां पर आप निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। अब आप समाज के एक अभिन्न अंग माने जाएंगे, क्योंकि जब आप समाज में जाएंगे तो समाज में आपको देखकर एक नई भूमिका चिन्हित होगी। जो आप की विशेषता को प्रकट करती होगी। आप जैसे छवि बनाएंगे वैसा ही समाज आपको स्वीकार करता है, इसलिए अच्छी छवि के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए आप सभी अपने अपने कर्म क्षेत्र में विराजमान हो। कॉलेज की इंटर इंचार्ज जया कच्छप ने भी अपने संबोधन में कहा कि आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं आप यहां के बाद स्वतंत्र हैं और चूंकि समाज का निर्माण आपसे होना है इसलिए आप समाज में हो रही बुराइयों का अंत करें और लड़कियों की इज्जत करें। इस अवसर पर कॉलेज के इंटरमीडिएट के शिक्षक चंदन कुमारी, लुशी रानी मिश्र, प्रीति कुमारी, सीता मुर्मू, सुमित्रा सिंकू, शिप्रा बोइपाई, जस्मी सोरेन, सीमा कुमारी, शोभा देवी,पूजा कुमारी दत्त, कुमारी पूजा गुप्ता, नीतू वाला, डॉक्टर प्रशांत, शिवनाथ शर्मा कोऑर्डिनेटर अनिमेष कुमार बक्शी, छात्र संघ के संजीव मुर्मू उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर(डॉ.) विनय कुमार गुप्ता, प्रोफेसर(डॉ.) विनोद कुमार और प्रीति कुमारी ने किया।

Share This News

Latest Articles