Homeराज्यJamshedpur Newsडिजिटल कैशलेस को बढ़ावा, रेहड़ी पटरी पथ विक्रेताओं को दिया गया ट्रेनिंग

डिजिटल कैशलेस को बढ़ावा, रेहड़ी पटरी पथ विक्रेताओं को दिया गया ट्रेनिंग

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना तथा मैं भी डिजिटल 3.0 अभियान के तहत आज जुगसलाई नगर परिषद के सभागार में डिजिटल कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए रेहड़ी पटरी पथ विक्रेताओं को ट्रेनिंग दी गई। इस अभियान में बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा विशेष जानकारी दी गई। जिसमें पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही पथ बिक्रेताओं को भविष्य में इसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को प्रेरित किया गया। योजना की जानकारी के लिए यूनियन बैंक के प्रतिनिधि लाभुकों को इसके लाभ से अवगत करवाए और योजना की जानकारी दी। वहीं लाभुकों से अपील की भविष्य की इस उत्तम कैशलैस लेन देन मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा अपने आपको वित्तीय जोखिम से दूर रखें। यह योजना 6 से 16फरवरी तक चलेगी।कार्यशाला में जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता पुष्पा तिर्की सभी सामुदायिक संसाधनकर्ता, यूनियन बैंक के प्रतिनिधि व अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular