डिजिटल डेस्क धनबाद : Railway News आद्रा मंडल में ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया गया जायेगा जिस कारण कई ट्रेनों का रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन , आंशिक समापन-उत्पत्ति और पुर्ननिर्धारण किया गया हैं:
Railway News: रद्द की गयी ट्रेनें:
18019/ 18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 05.05.24
13503/ 13504 बर्दवान- हटिया- बर्दवान मेमू एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें:
13351 धनबाद- अल्लेपी एक्सप्रेस चन्द्रपुरा- गोमिया- बरकाकाना- मूरी 05.05.24
बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन-आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें:
12365 पटना- राँची जन शताब्दी एक्सप्रेस आंशिक समापन 05.05.24
12366 राँची- पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस आंशिक प्रारंभ
13319 दुमका- राँची एक्सप्रेस आंशिक समापन
13320 राँची- दुमका एक्सप्रेस आंशिक प्रारंभ
- हटिया से दिनांक 05.05.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad के सरायढेला थाना क्षेत्र से हथियार के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को भेजा गया जेल : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे फोनो
- Dhanbad में आर्म्स के साथ पकड़ाए 3 अपराधी : किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
- LokSabha Elections 2024: बलियापुर पहुंचे धनबाद डीसी-एसएसपी, मतदाताओं से की बात कहा-लोकतंत्र के महापर्व में बने भागीदार
- LokSabha Elections 2024: शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, एसडीओ ने की निर्भीक होकर वोट डालने की अपील
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।