उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Railway Station: रेलवे द्वारा धनबाद Dhanbad मंडल अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
बता दें कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करते लोगों को पकड़ा गया।
Railway Station: टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए 1503 यात्रियों से 7 लाख 21 हजार 190 रूपए वसूला गया जुर्माना
बता दें कि इस दौरान की गई टिकट चेकिंग में Railway ने 187 कर्मियों को लगाया गया था। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 1503 यात्रियों को पकड़ा गया एवं उनसे 7 लाख 21 हजार 190 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया एवं उनसे जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई।

- टिकट चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया।
गौरतलब है कि Dhanbad मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान का उद्देश्य Railway टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है।
यह भी पढ़ें –
- JPSC की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की jharkhand BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जताई संभावना : छात्रों को मिला सील खुला हुआ प्रश्न पत्र
- Cvigil app से ऐसे करें Loksabha चुनाव 2024 की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत : 100 मिनट में होगी कार्रवाई
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।