डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बारिश का कहर: पाकिस्तान में इन दिनों
आफत की बारिश जारी है । कई इलाकों में लगातार हुई बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने रविवार को कहा, पिछले दो दिनों में खैबर पख्तूनख्वा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दस लोग मारे गए और बारह घायल हो गए।
कई घर बुरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त
पीडीएमए के प्रवक्ता अनवर शहजाद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि मृतकों में आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं जबकि घायलों में नौ बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। शहजाद ने कहा कि शनिवार रात तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, केपी में बारिश और ओलावृष्टि से संबंधित घटनाओं में 27 घर क्षतिग्रस्त हो गए। द नेशन के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत अभियान जारी है।
कई मवेशियों की भी हुई मौत
शनिवार रात 11:30 बजे पीडीएमए द्वारा जारी एक संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा गया कि शांगला, बन्नू, बाजौर, पेशावर, नौशेरा और मनसेहरा में छत और घर गिरने की विभिन्न घटनाओं में हताहत हुए। सूबे में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है।
वहीं हरबन तहसील के अध्यक्ष असदुल्लाह क़ुरैशी मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की घटनाओं में 19 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 15 मवेशियों के बाड़े बह गए।
यह भी पढ़ें –
- LPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा
- Dhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- Bokaro – ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बोकारो डीटीओ के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, तीन लाख जुर्माना वसूला
- RBI के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, वर्ष 1935 में देश की केंद्रीय बैंक की हुई थी स्थापना
- आखिर कहां गया तेंदुआ? वन विभाग को नही मिला अब तक कोई सुराग, डर के साये में जी रहें है जमशेदपुरवासी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।