Table of Contents
Ranchi रांची के एक प्रसिद्ध नामी गिरामी प्राइवेट स्कूल से एक बेहद ही अविश्वसनीय और दर्दनाक घटना घटित होने की खबर है। जहाँ बताया जा रहा है कि रांची के फेमस केरली स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र ने अपने ही सहपाठी पर कैंची से वार कर दिया। खबर के अनुसार छात्र ने अपने सहपाठी पर एक के बाद एक कई वार किये जिससे वह बेहद ही गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया फिलहाल बाहर निजी अस्पताल में कहीं उसका इलाज करवाया जा रहा है। लेकिन इस संबंध में परिजनों से अब तक संपर्क नहीं होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है वहीँ स्कूल प्रबंधन से भी वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर वार्ता नहीं हो सकी
पानी पीने को लेकर शुरू हुई बहस कैंची से वार तक पहुंचा : Ranchi के स्कूल का मामला
बताया जाता है कि Ranchi के कैराली स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले दोनों छात्रों में पानी पीने को लेकर बहस शुरू हुई। जिसके बाद बहस झगड़े का रूप ले लिया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई जिसमें एक छात्र ने कैंची से ही अपने सहपाठी पर कई बार वार कर उसे गंभीर अवस्था में पहुंचा दिया।
घटना को Ranchi के केरली स्कूल प्रशासन द्वारा दबाने की कोशिश
हालांकि इस बड़ी घटना को स्कूल प्रशासन द्वारा दबाने का भरसक प्रयास किया गया कि किसी भी प्रकार से खबर ना फैले जिसमें वो कुछ समय के लिए सफल भी हुए लेकिन मामले का खुलासा होता देख Ranchi के कैराली स्कूल को दो दिनों के लिए स्थगित किये जाने की सूचना है जिसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Ranchi- स्कूल प्रबंधन पर मॉनिटरिंग नहीं किये जाने पर सवाल
यहाँ सवाल यह उठता है कि आखिर बच्चों तक कैंची कैसे पहुंची। और अगर दो छात्रों में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी तों वहां के शिक्षक या स्कूल प्रशासन क्यूं नहीं पहुंचा। अगर समय रहते स्कूल प्रबंधन द्वारा हस्तक्षेप किया जाता तों ऐसी गंभीर घटना शायद नहीं घटती। सवाल तों ये भी उठता है कि क्या Ranchi के कैराली स्कूल के सभी कक्षा में CCTV कैमरा नहीं लगाया गया है। स्कूल प्रबंधन को सभी कक्षा को मॉनिटरिंग की जरूरत थी।
6 क्लास में पढ़ने वाले छात्र में कैसे आई आपराधिक छवि वाली मानसिकता – Ranchi
बहरहाल एक 6 क्लास में पढ़ने वाले छात्र की मनोदशा क्या रही होगी जो उसने ऐसा क्रूर और गंभीर अपराध करने के लिए कदम उठाया। क्या बच्चों में इसे लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है और क्या छात्र की सोच उसके विचार और मनोदशा में परिवर्तन हो रहा है। कुछ भी हो यह एक गंभीर मसला है जिसे गंभीरता से Ranchi स्थित केरली स्कूल प्रबंधक, प्रशासन, शिक्षक और अभिभावकों को लेना चाहिए। ऐसे अपराध वाली मानसिकता को बच्चों में पनपने नहीं देना चाहिए उनके साथ घर से लेकर स्कूल तक एक शांतिप्रिय वातावरण देना सभी का कर्तव्य है जिससे ऐसी छवि को वे अपने में पनपने से रोक सके।
इस मामले में अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने भी बताया कि उन्हें भी इसकी सूचना मिली है और उन्होंने प्रबंधन से भी इसकी सूचना लेने के प्रयास किए हैं मगर मामला दबाया जा रहा है अगर ऐसी कोई घटना घटी है तो उसमें पूरा जिम्मेवार स्कूल प्रबंधन है जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए इस संबंध में उन्होंने बाल संरक्षण आयोग को भी अवगत कराकर जांच की बात कही है
पुलिस प्रशासन को अभी तक नहीं दी गई है सूचना- Ranchi
वहीं अभी तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। जबकि सूत्रों कि माने तों Ranchi स्थित केरली स्कूल प्रशासन के सभी अधिकारी गुमनाम ठिकानों पर हैं जिसके साथ ही खबर भी दबा हुआ है। बच्चे के परिजन कौन है, कहां रहते हैं और अब तक इस पर क्या कार्रवाई हुई है, थाने में प्राथमिक की दर्ज क्यों नहीं की गई फिलहाल पूरे मामले पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आगे की जानकारी के लिए अपडेट जारी रहेगी।
खबरें और भी पढ़े….
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: प्रचार कुछ ही घंटों में समाप्त, 18 सितंबर को 24 सीटों पर पहले चरण का मतदान
- देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर हुआ नमो भारत रैपिड रेल, PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- 24 घंटा बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा जा सका रिकवरी एजेंट को गोली मारने वाला अपराधी : रागिनी सिंह ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल
- Jamshedpur : खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा के जलस्तर में भी वृद्धि