20 जून को मनाया जाएगा रथयात्रा, धनबाद के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां शुरू, इस्कॉन से निकाले जाने वाली रथयात्रा खास आकर्षण

मिरर मीडिया : आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष 20 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी। मंदिरों में रथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। धनबाद में इस वर्ष हरि मंदिर हीरापुर, जगन्नाथ मंदिर धनसार, मांझेर पाड़ा जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन धैया, इस्कॉन कुसुम बिहार, से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी।

पिछले वर्ष बड़े ही धूमधाम से इस्कॉन, कुसुम विहार से रथ यात्रा निकाली गई थी। साथ ही आईआईटी आईएसएम के इंजीनियर ने पिछले वर्ष आधुनिक हाइड्रोलिक रथ बनाया था। जिससे रास्ते में कोई भी बाधा आने पर रद्द खुद-ब-खुद छोटी हो जाती थी एवं फिर स्वयं अपना आकार ले लेती थी। रथ कुसुम विहार, कोला कुसमा, स्टील गेट, आईआईटी आईएसएम, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक होते हुए अपने स्थान धनबाद क्लब पहुंची थी। जिसके बाद संध्या में धनबाद क्लब में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। बता दें कि विगत वर्ष इस्कॉन द्वारा पहली बार धनबाद में रथ यात्रा निकाला गया था। इस बार इस्कॉन द्वारा क्या कुछ अनोखा किया जाता है एवं किस प्रकार रथयात्रा मनाई जाती है यह देखने वाली बात होगी।

भगवान जगन्नाथ में भक्तों की असीम आस्था है।  इस दौरान भक्तगण बड़े हैं श्रद्धा भाव से भगवान श्री कृष्णा, उनके भाई बलराम व बहन सुभद्रा को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण के लिए लेकर जाते हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रथ को खींच कर भगवान को नगर भ्रमण करवाते हैं। जिसके बाद भगवान मौसी बाड़ी जाते हैं एवं 7 दिन बाद आठवें दिन भगवान जगन्नाथ मौसीवाड़ी से अपने घर पधारेंगे। परंपरा के अनुसार इसे भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ भी कहा जाता है। इस दिन भी भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को रथ में बैठा कर नगर भ्रमण कराते हुए वापस लाया जाता है। इस दिन भी श्रद्धालु बड़े श्रद्धा भाव से रथ को खींचते हैं।

रिपोर्ट -प्रतिज्ञा लाला

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles