नगर पालिका (आम) व चिरकुंडा नगर परिषद निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम, परिवहन, प्रशिक्षण, सामग्री सहित अन्य कोषांग की समीक्षा की
1 min read
मिरर मीडिया : नगर पालिका (आम) एवं चिरकुंडा नगर परिषद निर्वाचन को लेकर आज उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में सभी कोषांग की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने – अपने सहायक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोषांग के दायित्व, निर्वाचन पूर्व की प्रक्रिया को समझे और उसे समय पर पूरा करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक, ईवीएम, परिवहन, प्रशिक्षण, सामग्री, व्यय, नियंत्रण कक्ष, सूचना तकनीकी, मीडिया सहित अन्य कोषांग की समीक्षा की।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर रूट चार्ट की समीक्षा करने, मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने, मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मो मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, डीएसपी (मुख्यालय – 1) अमर कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डॉ प्रदीप कुमार, अंशु पांडेय, सभी अंचल अधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।