भूली ओपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर SSP कार्यालय पहुंची महिला : पुलिस पर जबरन केस दर्ज करने एवं मारपीट का लगाया आरोप
1 min read
मिरर मीडिया : बुधवार को एसएसपी कार्यालय में भूली ओपी पुलिस पर जबरन केस दर्ज करने एवं मारपीट की शिकायत लेकर पांडरपाड़ा निवासी सलमा खातून पहुंची। हालांकि वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में ग्रामीण एसएसपी रेशमा रमेशन को पत्र सौंपा।

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मोहम्मद साजिद की पत्नी सादिया परवीन ने झूठा एवं बनावटी केस बैंक मोड़ भूली ओपी में किया है। जिस में जमानत होने के पूर्व भी अनुसंधानकर्ता प्रताड़ित किए हैं और जमानत के बाद भी भूली ओपी बुलाकर प्रताड़ित करते है। मंगलवार को मेरे भाई मोहम्मद साजिद को फोन कर थाना बुलाया गया। वहां जाने के बाद बुरी तरह से पीटा गया जबकि बुधवार को कोर्ट में हाजिर होने का तारीख थी पुलिस के द्वारा पहले की तरह झूठी एवं बनावट केस में जेल भेजने की धमकी दी गई साथ ही कागजात में जबरन हस्ताक्षर लेने की कोशिश भी की गई। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से भूली ओपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है