HomeJharkhand Newsस्वच्छ टॉयकैथान : कचड़े से खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में लें हिस्‍सा...

स्वच्छ टॉयकैथान : कचड़े से खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में लें हिस्‍सा और जीतें इनाम, 20 नवंबर तक कर सकते है आवेदन

जमशेदपुर : “स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 अंतर्गत “स्वच्छ टॉयकैथान” यानी खिलौनो में कचड़े के उपयोग के लिए समाधान खोजने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 सितम्बर 2022 को शुरू की गयी है। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के खिलौना क्षेत्र में Circularity लाने के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देना है, यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 तक बढाई गयी है। पोर्टल पर इच्‍छुक प्रतियाेगी आवेदन कर सकते है। आवेदक अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल https://innovateindia.mygov.in/swachh-toycathon/ के माध्यम से 20 नवंबर 2022 तक जमा कर सकते है। इस प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को पुरस्‍कार दिया जाएगा।

Most Popular