धनबाद आरपीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता : स्टेशनों व रेल गाड़ियों से जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 को पकड़ा
1 min read
मिरर मीडिया : रेलवे सुरक्षा बल ने धनबाद में एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो धनबाद और इसके आसपास के रेलवे स्टेशनों व रेल गाड़ियों से अटैची ले उड़ता था तथा लंबे समय से महिलाओं के गले से चेन झपट लेता था। आरपीएफ पुलिस ने सफलता पाते हुए इसके दो सदस्यों को दबोच लिया गया है जबकि तीसरा भागने में सफल रहा।
इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर गाड़ी संख्या 13554 को चेक किया गया। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये से मिलता जुलता तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरते दिखे, जिनमें दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। तीसरा व्यक्ति ऑफ साइड से उतरकर भागने लगा। जिसका पीछा किया गया उक्त व्यक्ति स्टेशन के दक्षिणी छोर पर पार्किंग के निकट एक पल्सर मोटर साइकिल JH 10 CL 7439 पर बैठ कर भागने का प्रयास कर रहा था परंतु टास्क फोर्स को देखकर वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया। जिसके बाद उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पकड़े गए व्यक्तियों में मुमताज अंसारी (30), वलीउद्दीन उर्फ सुजल(20) मौके से फरार व्यक्ति का नाम सलाम अंसारी( 35) है। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि फरार व्यक्ति ही गुरु है तथा उसके साथ ही मिलकर काम करते हैं। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों ने पूर्व में किए गए चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया है।