कोर्ट में हंगामा, अधिवक्ता चंदन चौबे को जेल भेजने का विरोध
1 min read
जमशेदपुर : बुधवार को अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया। सभी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता चंदन चौबे को जेल भेजे जाने का विरोध कर रहे है। जिसे लेकर आज अधिवक्ताओं ने खूब हंगामा किया। इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी बवाल भी किया गया। अधिवक्ताओं ने इसको लेकर बैठक कर आगे की रणनीति तय करने और आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। दरअसल चंदन चौबे पर कदमा शास्त्रीनगर में सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।
जमशेदपुर में कल यानी 11 अप्रैल को अधिवक्ता चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब इसके विरोध में आज जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कोर्ट काम से अपने आप को दूर रखा है और साथ ही अनिश्चित काल हड़ताल की घोषणा की है। पुलिस के इस कार्यशैली का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता को हथकड़ी नहीं लगाना था। अधिवक्ता चंदन कुमार एसएसपी से दंगाइयों पर करवाई की मांग को लेकर उनसे मिलने गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इतना ही नहीं अधिवक्ता चंदन को हथकड़ी लगाई गई, जोकि नियम के खिलाफ है। किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नहीं लगाने का आदेश कोर्ट द्वारा पहले ही दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस अधिवक्ता चंदन को कैसे हथकड़ी लगा कर जेल भेज सकती है। अधिवक्ताओं का कहना है कि चंदन चौबे पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का काम किया गया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।