Homeदेशवार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले महीने भारत यात्रा पर आ...

वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले महीने भारत यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

मिरर मीडिया : एक वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत यात्रा पर आ सकते हैं। सूत्रों कि माने तो इस यात्रा के जरिए दोनों पक्षों के लिए आने वाले दशक में अपने सैन्य-तकनीकी सहयोग को रिन्यू करने के लिए मंच तैयार किया जाएगा। पुतिन की भारत यात्रा से पहले मॉस्को में भारत और रूस के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच टू प्लस टू वार्ता होगी। आगामी शिखर सम्मेलन में, भारत और रूस के 2021-31 के लिए अपनी सैन्य-तकनीकी सहयोग व्यवस्था को रिन्यू करने और रक्षा, व्यापार और विज्ञान और टेक्नोलॉजी में कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत को एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के पहले बैच की डिलीवरी भी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पुतिन के नई दिल्ली में होने की उम्मीद है। दोनों पक्ष 6 दिसंबर को इस मुलाकात के लिए सबसे संभावित तारीख के रूप में देख रहे हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular