Homeधनबादबड्स गार्डन स्कूल में सहोदया कबड्डी नॉकआउट कंपटीशन का किया जाएगा आयोजन...

बड्स गार्डन स्कूल में सहोदया कबड्डी नॉकआउट कंपटीशन का किया जाएगा आयोजन : विजेता टीमों को प्रदान की जाएगी सहोदया ट्रॉफी 2022

मिरर मीडिया : बड्स गार्डन स्कूल में सहोदया कबड्डी नॉकआउट कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। सहोदया स्कूल कंपलेक्स, धनबाद चैप्टर के सौजन्य से जिले में पहली बार सभी सीबीएसई स्कूल के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के बीच सहोदया कबड्डी नॉकआउट कंपटीशन होने जा रही है। बड्स गार्डन स्कूल राजगंज में संपन्न होने वाले इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता टीमों को सहोदया ट्रॉफी 2022 प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई बोर्ड के 42 बालक वर्ग की टीम एवं 34 बालिका वर्ग की टीम भाग ले रही है।

गौरतलब है कि जिले में पहली बार इस स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें लगभग 22 स्कूलों के मैदान में प्रथम चक्र का मैच का आयोजन कराया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार फाइनल सेमीफाइनल एवं क्वाटर फाइनल की होने वाली मैच बड्स गार्डन स्कूल, राजगंज में 29 एवं 30 नवंबर को संपन्न होगी।

इस मैच में डीएवी, कोयला नगर, राजकमल विद्या मंदिर, धनबाद, धनबाद पब्लिक स्कूल, डीपीएस, धनबाद, बड्स गार्डन स्कूल, राजगंज, डीएवी, कुसुंडा, किड्स गार्डन स्कूल, झरिया, जवाहरलाल नेहरू स्कूल,  डिगावाडीह, रिकॉर्डिंगश्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम स्कूल, द्वारिका मेमोरियल एकेडमी, अपर्णा पब्लिक स्कूल, धनबाद,आईएसएल, भूली, आईएसएल झरिया, आईएसएल सुदामडीह, डीएवी स्कूल, सिन्दरी, सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी, दून पब्लिक स्कूल, धनबाद, दून पब्लिक स्कूल, सतकीरा, डीएवी स्कूल, सिजुआ,  मोंटफोर्ट एकेडमी, तोपचांची ,होली मदर एकैडमी, कतरास, क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, गोविंदपुर ,निर्मला स्कूल, गोविंदपुर, डीसीईटी पब्लिक स्कूल, सिंबोसिस स्कूल, बरवाअड्डा ,अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर कुमारडु्वी ,स्वामी विवेकानंद स्कूल, चिरकुंडा, डीएवी जामाडोबा ,डीएवी कुसुंडा ,जेनेक्स पब्लिक स्कूल, कासियाटांड़ ,माउंट लिट्रा, धनबाद, सरस्वती विद्या मंदिर, भूली ,डीएवी, बानियाहिर, लोदना, एक्स जेवियर मिशन स्कूल बरवाअड्डा, बालिका विद्या मंदिर झरिया , डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी, संस्कार ज्ञानपीठ, हरना ,बाघमारा,  सन्त थॉमस स्कूल ,तोपचांची, झारखंड पब्लिक स्कूल ,बलियापुर, महर्षी मेही विद्यापीठ ,गोविंदपुर, सिटी स्कूल, धनबाद, पेमिया ऋषिकेश स्कूल, टाटा सिजुआ सहित अन्य स्कूल भाग ले रहे हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular