डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: व्यास जी के तलगृह में जारी रहेगी पूजा: सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तलगृह में चल रही पूजा अर्चना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने तलगृह में पूजा के जिला अदालत और हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद कमेटी की याचिका पर काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टियों और शैलेन्द्र व्यास को नोटिस भी जारी किया है।
तलगृह में पूजा से नमाज पर कोई असर नहीं: SC
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि तलगृह में पूजा के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा यथास्थिति कायम रहेगी और मुसलमानों की नमाज भी जारी रहेगी उसमें भी यथास्थिति बनाए रखी जाएगी। कोर्ट ने माना कि तलगृह में पूजा से नमाज पर असर नहीं पड़ रहा है।
31 जनवरी से व्यास जी के तलगृह में शुरू हुई पूजा
मुसलमान नमाज अदा करने के लिए उत्तर की तरफ से मस्जिद में बिना बाधा प्रवेश कर सकते हैं जबकि तलगृह में पूजा के लिए पुजारी दक्षिणी प्रवेश द्वार से जाते हैं। ये आदेश प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सोमवार को मामले पर करीब दो घंटे तक लंबी सुनवाई करने के बाद दिए। वाराणसी की अदालत ने 31 जनवरी को ज्ञानवापी में व्यास जी के तलगृह में पूजा अर्चना की अनुमति दे दी थी। जिला अदालत ने माना था कि पूजा अनुष्ठान रोकने का उत्तर प्रदेश सरकार का 1993 का आदेश अवैध था।
यह भी पढ़ें –
- Supreme Court ने दी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस : Loksabha Election से पहले EVM-VVPAT पर उठे सवाल
- Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों
- Dhanbad: ढुलू के खिलाफ सरयू राय धनबाद से पारी खेलने को तैयार, सभी पार्टियों से कर रहे हैं संपर्क, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ भी खोला था मोर्चा
- RBI के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, वर्ष 1935 में देश की केंद्रीय बैंक की हुई थी स्थापना
- आखिर कहां गया तेंदुआ? वन विभाग को नही मिला अब तक कोई सुराग, डर के साये में जी रहें है जमशेदपुरवासी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।