Homeराज्यJamshedpur Newsएसडीओ ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

एसडीओ ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा ने पटमदा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पुर्णाडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल देते हुए शिक्षकों की ससमय उपस्थिति, बायोमीट्रिक अटेंडेंस, छात्रों का ई विद्या वाहिनी में उपस्थिति के निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया, विद्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।

साथ ही गणित, विज्ञान व अंग्रेजी में पिछड़ रहे छात्रों को लेकर रेमेडियल क्लास के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मिल का भी निरीक्षण किया। वहीं रसोईया को पोशाक पहनकर खाना बनाने को कहा। साथ ही सभी बच्चों को स्कूल में पोशाक पहनकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी निरंतर विद्यालयों का निरीक्षण कर सतत व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र छात्राओं को मिले यह सुनिश्चित करवा रहे हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंचला कुमारी उपस्थित थी।

Most Popular