सिदगोड़ा पुलिस ने गांजा विक्रेता को किया गिरफ्तार
1 min read
जमशेदपुर : गुप्त सूचना के आधार पर शहर की सिदगोड़ा पुलिस ने लिट्टी चौक पर छापेमारी कर गांजा के साथ गांजा विक्रेता मकेंद्र साव को गिरफ्तार किया है। वह ग्लावा बस्ती के भुइयांडीह का रहनेवाला है। उसके पास से पुलिस ने 104.91 ग्राम गांजा, 22 पीस खाली गोगो का पैकेट, 41 पीस भरा हुआ गोगो का पैकेट बरामद किया है। इसका खुलासा प्रेसवार्ता के दौरानडीएसपी बिरेंद्र कुमार राम ने पत्रकारों के समक्ष सिदगोड़ा थाने में किया। इधर छापेमारी के दौरान गांजा तस्कर अनिल सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस के पहुंचते ही वह वहां से फरार हो गया था। पूरे मामले में छापेमारी के लिए एक टीम बनायी गई थी। टीम में सिदगोड़ा थानेदार रंजीत कुमार, एसआइ मेघनाथ मंडल, रवि रंजन कुमार, एएसआइ प्रभार उरांव, देवी दयाल भगत, आरक्षी 20 राम किशोर, आरक्षी 1679 संजय उरांव आदि शामिल थे।