शास्त्रीनगर में हालात सामान्य, अगले आदेश तक लागू रहेगी धारा 144, इंटरनेट सेवा की गई बहाल

जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर में रविवार को दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद सोमवार को स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन की सूझबूझ और सतर्कता से बहुत जल्द हालात पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस इलाके में अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी। रविवार की शाम पथराव के बाद इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। जिसे आज शाम बहाल कर दिया गया है। हालांकि इंटरनेट सेवा बंद रहने से कई लोग परेशान रहे। सभी को इंतज़ार था जल्द से जल्द नेट के शुरू होने का। वहीं जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 व 3 के बीच सड़क किनारे से युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन तत्पर है। सिटी एसपी के. विजय शंकर, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्पेशल टीम सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। पिछले दो दिनों में फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या संवेदनशील वीडियो व समाचार फॉरवर्ड करने वालों को चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शास्त्रीनगर में कैम्प कर रहे है। शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 व 3 के बीच सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Share This News

Latest Articles