सीने में दर्द की शिकायत के बाद SNMMCH में भर्ती हुए जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह : में ICU में चल रहा इलाज
1 min read
मिरर मीडिया : सोमवार को सीने में दर्द उठने की शिकायत के बाद जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह को SNMMCH ले जाया गया जहां जांच पड़ताल के बाद उन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ SNMMCH में जुट गई।

मौके पर विधायक की पत्नी रागिनी सिंह सह भाजपा नेत्री व अन्य लोग भी मौजूद थे वही पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर यहां भर्ती कराया गया है सभी तरह की जांच की जा रही है आगे चिकित्सक से सलाह के अनुसार विचार किया जाएगा।
वहीं पूर्व विधायक की जांच कर रहे डॉ यूके ओझा ने बताया कि सीने में दर्द उठी थी बीपी बढ़ा हुआ है ईसीजी और इ को करवा कर जांच किया जा रहा है बहुत जल्द सुधार होने की उम्मीद है।