
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2015-18 से सत्र 2019-22 तक के छात्रों के लिए जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा के आयोजन तिथि की घोषणा कर दी है।
सेमेस्टर-1 से सेमेस्टर-4 के छात्रों की परीक्षा एक से 11 मार्च के बीच होगी। इस परीक्षा में धनबाद व बोकारो के एक लाख से अधिक छात्र छात्राओं के सम्मिलित होने की संभावना है। पहली पाली दिन 10 से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
मालूम हो कि बीबीएमकेयू ने पहले 2016-19 से 2019-22 तक के छात्रों के लिए परीक्षा लेने की घोषणा की थी। बाद में सत्र 2015-18 के वैसे छात्रों को भी जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गई, जो अंतिम परीक्षा में बीबीएमकेयू में सम्मिलित हुए थे।
इन तिथियों पर होगी परीक्षा
एक मार्च : प्रथम पाली में जनरल इलेक्टिव 1 रसायन, हिंदी व इंग्लिश व दूसरी पाली में राजनीतिशास्त्रभौतिकी, खोरठा, कुड़माली, उर्दू, बंगाली व भूगर्भशास्त्र
दो मार्च : प्रथम पाली में जनरल इलेक्टिव-1 समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, एंथ्रपोलाजी व दूसरी पाली में इतिहास, दर्शनशास्त्र, गणित, जूलाजी, होम साइंस व भूगर्भशास्त्र
चार मार्च: पहली पाली में जनरल इलेक्टिव 2 रसायन, हिंदी व इंग्लिश व दूसरी पाली में राजनीतिशास्त्र भौतिकी, खोरठा, कुड़माली, उर्दू, बंगाली व भूगर्भशास्त्र
पांच मार्च : पहली पाली में जनरल इलेक्टिव 2 में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी व एंथ्रोपोलाजी व दूसरी पाली में इतिहास, दर्शनशास्त्र, गणित, जूलाजी, होम साइंस व भूगर्भशास्त्र
छह मार्च : पहली पाली में जनरल इलेक्टिव 3 में रसायन, हिंदी व इंग्लिश व दूसरी पाली में राजनीतिशास्त्र, भौतिकी, खोरठा, कुरुमाली, उर्दू, बंगाली, भूगर्भशास्त्र
सात मार्च: पहली पाली में जनरल इलेक्टिव 3 समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी व एंथ्रोपोलाजी च इंग्लिश व दूसरी पाली में इतिहास, दर्शनशास्त्र, गणित, जूलाजी, होम साइंस व भूगर्भशास्त्र
नौ मार्च : पहली पाली में जनरल इलेक्टिव 4 में रसायन, हिंदी व इंग्लिश व दूसरी पाली में राजनीतिशास्त्र, भौतिकी, खोरठा, कुड़माली, उर्दू, बंगाली व भूगर्भशास्त्र
ग्यारह मार्च : जनरल इलेक्टिव- 4 में पहली में दूसरी पाली में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी व एंथ्रोपोलाजी व दूसरी पाली में इतिहास, दर्शनशास्त्र, गणित, जूलाजी, होम साइंस व भूगर्भशास्त्र