Homeधनबादधनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बढ़ सकता है फेरा...

धनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बढ़ सकता है फेरा : यात्रा करने से पहले जान ले रद्द और डाइवर्ट ट्रेनों की लिस्ट

मिरर मीडिया : त्योहारों का मौसम बस शुरू होने वाला है और ऐसे में लाज़मी है कि लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर आएंगे और जाएंगे। वहीं इस दौरान भारी मात्रा में ट्रेन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए धनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ सकता है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भुवनेश्वर व पुरी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाने की तैयारी में है।। अभी गरीब रथ के रूट पर 28 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा। इसके बाद अक्टूबर में दुर्गा पूजा समेत सभी बड़े पर्व त्यौहार है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को राहत दे सकती है।

बर्ध्दमान में रुकेगी कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड का रूट ड्राइवर्ट

धनबाद से हावड़ा रेल मार्ग पर शक्तिगढ़, पलसित और रसूलपुर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए नन इंटरलॉकिंग के वजह से रेलवे ने पहले ही 54 ट्रेनों को रद्द कर देने का ऐलान कर दिया है। इसमें धनबाद से होकर भी कई ट्रेनें गुजरती है। जो अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। रेलवे में जो पहले प्लानिंग की है, उसमें हर दिन कुछ ना कुछ संशोधन किया जा रहा है।

ताजा निर्णय के मुताबिक धनबाद से हावड़ा जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस अब वर्तमान में भी रुकेगी। ठहराव स्थाई नहीं होगा। बल्कि 14 से 16 सितंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन रुकेगी। धनबाद से हावड़ा और हावड़ा से धनबाद के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक डानकुनी होकर चलेगी।

ये ट्रेने रहेगी रद्द 👉

🚂गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी।

🚂गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 12‌ से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी

🚂गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 11 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी

🚂गाड़ी संख्या 19608 मंदार कोलकाता एक्सप्रेस 15 सितंबर को रद्द रहेगी।

🚂गाड़ी संख्या 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी। ‌

🚂गाड़ी संख्या 129870 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular