विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, एड्स के कारणों से अवगत हुई छात्राएं

जमशेदपुर। वीमेंस कॉलेज के संगोष्ठी कक्ष में बीएड एवं बीपीएड के छात्रों द्वारा ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया गया l इस समारोह की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ . सबीहा युनूस ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया । विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा ने स्वागत भाषण द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम की सूत्रधार जयश्री ने बड़े ही सुंदर ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया ।इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें यह बताया गया कि ,एड्स की बीमारी किन कारणों से होती है, और यह छूत बीमारी नहीं है । इस प्रतियोगिता में ’21वीं सदी का संक्रमण’ नाटक प्रथम स्थान पर रहा l नाटक के साथ-साथ भाषण एवं कविता की भी बहुत सुंदर प्रस्तुति हुई l इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Share This News

Latest Articles