कोल्हान विवि के खिलाफ फूटा छात्रों का आक्रोश, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र, विश्वविद्यालय का किया घेराव
1 min read
जमशेदपुर। कोल्हान विवि के खिलाफ फूटा छात्रों का आक्रोश, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र, विश्वविद्यालय का किया घेराव जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सोमवार को विद्यार्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। केयू के चाईबासा स्थित मुख्यालय के गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र धरना पर बैठ गए और कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया। छात्र यूजी सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग कर रहे थे तो वहीं बिना परिचय पत्र के कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में न घुसने देने के केयू के आदेश का विरोध किया। इससे पहले भी विगत दिनों छात्र संघ नेतृत्व के विभिन्न मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था। परंतु महीनों बीतने के बावजूद मांगों को पूरा करने के दिशा में कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई। केयू के विद्यार्थियों को मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन असमर्थ होने के कारण छात्र भड़के हुए थे। आरोप लगाया कि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांगों को अनदेखी हो रही है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व टाटा कॉलेज चाईबासा के छात्रों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अब छात्र समुदाय के पास आंदोलन के अलावा समस्या समाधान हेतु और कोई रास्ता नहीं बचा। परिचय पत्र संबंधी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए छात्र विरोधी निर्णय का छात्र संघ कड़ी निंदा करती है। कैंपस में घुसने पर परिचय पत्र दिखाना विद्यार्थियों के भागों का गुमराह करना है। विगत 5 वर्ष छात्र संघ कार्यालय को विश्वविद्यालय वापस नहीं लिया है। जब छात्र संघ आंदोलन करने की बात करती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ के मांगों को दबाने का प्रयास करती है।