मेडिकल और इंजीनियरिंग में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का रुचि कम

जमशेदपुर। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में मेडिकल और इंजीनियरिंग बनने का क्रेज नहीं दिख रहा है। मेडिकल और इंजीनियरिंग के पूर्वी सिंहभूम जिले से 849 विद्यार्थियों ने आकांक्षा योजना के लिए आवेदन किया है। 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी 30 मई तक अपना आवेदन शिक्षा विभाग में जमा कर सकेंगे। झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा योजना के जरिये कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे अपनी हायर सेकेंड्री की पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे। जिले से मेडिकल के लिए 446 तथा इंजीनियरिंग के लिए 403 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि हर ब्लॉक से 200 विद्यार्थियों का आवेदन मांगा गया है। जिले में कुल 9 ब्लॉक है जिसमें कुल 1800 विद्यार्थियों का आवेदन मांगा गया है आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। जैक की ओर से आवेदन करने की तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है फिर भी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अभी तक आधा भी पूरा नहीं हो पाया है। अब शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी एचडी तिग्गा ने कहा कि स्कूलों को कई बार रिमाइंडर देने के बाद संख्या संतोषजनक नहीं है। विद्यार्थियों का आवेदन नहीं भरवाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।। अब शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी एचडी तिग्गा ने कहा कि स्कूलों को कई बार रिमाइंडर देने के बाद संख्या संतोषजनक नहीं है। विद्यार्थियों का आवेदन नहीं भरवाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Latest Articles