छात्र-छात्राओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के प्रति किया जागरूक : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर लोकतंत्र मे भूमिका को समझाया
1 min read
मिरर मीडिया : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से जिले से एसएसएलएनटी कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, राजा शिवप्रसाद कॉलेज झरिया समेत विभिन्न कॉलेजों में SVEEP कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र होने पर वोटर लिस्ट में आवश्यक रूप से नाम दर्ज कराने के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज के नोडल पदाधिकारी द्वारा एक मत के महत्व के बारे में बताते हुए लोकतंत्र मे हमारी भूमिका को समझाया गया।

इस दौरान एसएसएलएनटी कॉलेज में उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने युवा मतदाता को गंभीरता पूर्वक अपनी मत का महत्व बताया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की जानकारी दी गयी। इसके माध्यम से स्वयं ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं। बताया गया कि संबंधित वोटर हेल्पलाइन एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके माध्यम से खुद वोटर आईडी कार्ड बनाया जा सकता है। उसके बाद आपके डाक पते पर वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हो जायेगा। इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच स्पीच, ड्राइंग एवं स्लोगन कंपीटीशन का आयोजन किया गया। बच्चो ने अपने रुचि को दिखाते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, नोडल पदाधिकारी, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, हेल्प डेस्क मैनेजर, मास्टर ट्रेनर समेत कई अन्य मौजूद रहे।