Homeराज्यJamshedpur Newsपीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, 5 दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम

पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, 5 दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम

जमशेदपुर : बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आदित्यपुर क्षेत्र के पांच पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जहां डीलरों द्वारा आधार कार्ड से राशन कार्ड के पंजीकरण के काम में अनियमितता पाया और नोटिस देते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। बता दे कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के शत प्रतिशत लाभुकों के आधार को राशन कार्ड के साथ पंजीकृत करने के साथ ही ग्रीन व एनएफएसए राशन का वितरण भी शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है। इसी को लेकर एमओ लगातार क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बता दे कि मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार रजक ने प्रखंड के आदित्यपुर और गम्हरिया के 11 पीडीएफ दुकानों का औचक निरीक्षण किया था। जिन्हें शोकॉज करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब किया है। इधर बुधवार को भी उनका यह अभियान जारी रहा। जिससे डीलरों में हड़कंप है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर के सोमाय हेम्ब्रम, होपना टुडू, सुखराम टुडू, रमेश पंडित, तारापद महतो को शोकॉज किया गया है।

Most Popular