Homeराज्यJamshedpur Newsडीडीसी की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक, 80 प्रतिशत से अधिक...

डीडीसी की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक, 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश

जमशेदपुर : स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों और उनके कार्ययोजना पर चर्चा की गई व दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, जिसके तहत 80 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है। इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारिओं को निर्देश दिया कि वे स्वीप कोषांग के कार्यों में अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करें।

उन्होंने इलेक्टोरल लिट्रेसी कल्ब की सक्रियता बढ़ाते हुए स्कूल, कॉलेज में स्वीप के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया जिसके जरिए अधिक से अधिक नए मतदाताओं और भावी मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता लाई जाए। सभी बैंकों, शॉपिंग मॉल्स, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, क्लबों, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान में गति प्रदान किया जाए, मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया कैंपेन, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कराया जाए। ताकि मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके।

उन्होंने उन बूथों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिनमें मतदान प्रतिशत कम रहा है। वहां जिन कारणों से भी मतदान प्रतिशत कम रहा है उनका पता लगाते हुए उनका निराकरण करने तथा वहां बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि तिथिवार कार्ययोजना बनाते हुए व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियां संचालित किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एटीएम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वाहनों, बैंकों आदि में पोस्टर, बैनर, स्टीकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जाए।

Most Popular