HomeUncategorizedघरेलू गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा : पहले की अपेक्षा ज्यादा करना...

घरेलू गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा : पहले की अपेक्षा ज्यादा करना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों के लिए भी सिलेंडर महंगा

मिरर मीडिया : एक बार फिर आपके रसोई घर पर महंगाई की मार पड़ी है। दरअसल आज से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है। आपको बता दें कि नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया गया है। कंज्यूमर्स को अब हर नए गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा। यानी सीधे-सीधे हर नए गैस कनेक्शन के लिए जमा दरों में 750 रुपये का इजाफा हो गया है।

गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये हो गई है। पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 2200 रुपये सिक्योरिटी+गैस रेगुलेटर के लिए 250 रुपये+ पाइप के लिए 150 रुपये+पासबुक के लिए 25 रुपये और गैस स्टोव जैसे अन्य खर्चे मिलाकर कुल 3690 रुपये नए गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे। अगर कोई व्यक्ति नए गैस कनेक्शन के साथ दो नए सिलेंडर लेता है तो उसे 4400 रुपये देने होंगे।

जबकि इससे इतर पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये कर दी गई है। इसके पाइप और पासबुक के लिए नए नियमों के तहत क्रमश: 150 और 25 रुपये का खर्च करना होगा। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले ग्राहकों को भी नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular