अनंतनाग के जंगल में घात लगाए बैठे है आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी, रॉकेट और लॉन्चर से बम गिराकर नष्ट किए जा रहें है ठिकाने
1 min read
देश : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले चार दिनों से अनंतनाग के जंगल में एनकाउंटर जारी है। पिछले 72 घंटे से जारी मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराने के लिए कड़ा प्रहार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के जंगलों में तीन आतंकी अभी भी छिपे हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें नस्तेनाबूत कर दिया जाएगा।
बता दें कि आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हैलीकॉप्टरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के द्वारा रॉकेट और लॉन्चर से बम गिराए गए हैं।
मालूम हो कि आतंकवादियों ने पहाड़ी में छिपकर और घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी। गोलियां लगने से डीएसपी हुमायूं बट मेजर आशीष धौंचक और कर्नल मनप्रीत सिंह बलिदान हो गए थे।
एनकाउंटर में शुक्रवार को एक और जवान का शव बरामद किया गया था। कुल मिलाकर इस मुठभेड़ में चार जवानों ने बलिदान दिया था। बता दें कि, देश के सुरक्षाधिकारियों की शहादत का बदला लिया जाएगा।
बहुत ही जल्द एक-एक आतंकी मारा जाएगा या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। कोकेरनाग इलाके के गडोले में जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए आज से फिर से फायरिंग शुरू हो गई और सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले भी दागे हैं।
दअरसल, आतंकियों की निगरानी में लगाए गए ड्रोन की फुटेज में दिखाया गया कि सुरक्षाबलों ने गोले दागे थे जिसकी चपेट में आने के बाद एक आतंकी छिपने के लिए भागते हुआ नजर आया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि जंगल में दो से तीन आतंकी छिपे हैं और जल्द ही उन्हें ढेर कर दिया जाएगा।