नुनूडीह : ओवरटेक में अनियंत्रित होकर बाइक आया ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में : ट्रक ने रौंदा : युवक के शरीर के हुए दो हिस्सों
1 min read
मिरर मीडिया : ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह मोड़ के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर बीती देर रात ट्रक का पिछला चक्का बाइक सवार के हेलमेट पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक धनसार निवासी दिगंबर कुमार सिंह की मौत हो गई। चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
वहीं स्थानीय के मुताबिक झरिया की ओर जा रही ट्रक को नुनूडीह मोड़ के समीप सिंदरी से झरिया की ओर जा रहे बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया। वहीं सड़क पर गड्ढा होने के कारण ट्रक बायां लेकर दाहिना जा रहा था। जिसमें ट्रक का चक्का युवक के सिर पर ही चढ़ गया। इससे हेलमेट टूट गया और युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद चालक ने ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ भाग गया।
वहीं सुदामडीह थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को आटो से एसएनएमएमसीएच भेज दिया। वहीं मृतक के पैकेट से मिले मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया। मृतक के मोबाइल से ही उसके स्वजनों से संपर्क साधा गया। इसके बाद उसकी पहचान धनसार निवासी दिगंबर कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। सूचना पाकर स्वजन मौके पर पहुंचे। इधर, लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस से ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर को बुलाने, मुआवजा देने, सड़क पर तेज दौड़ रहे भारी वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। हालांकि थाना प्रभारी के द्वारा लोगों समझा बुझाकर शांत कराया।