December 10, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

184वीं जयंती पर संस्थापक को शहर ने किया नमन, निकाली गई भव्य झांकियां

1 min read

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को 184वीं जयंती पर कृतज्ञ शहर ने याद किया। उनकी जयंती शुक्रवार को पूरे शहर में धूमधाम से मनाई गई। टाटा स्टील समूह के वाइस चेयरमैन नोएल एन. टाटा सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी टाटा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया करते हुए नमन किया।

बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के पास आयोजित समारोह में टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों, विभागों और संगठन की ओर से भव्य झांकिया निकाली गई। जिसका अवलोकन नोएल टाटा व टीवी नरेंद्रन सहित टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने किया। इसमें सबसे पहले रोड मेल्टर्स नामक बुलेट सवारों की टोली थी, जिसके बाद एनसीसी बटालियन, टाटा मोटर्स, मद्रासी सम्मेलनी, गुजराती सनातन समाज, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति, बांग्लाभाषी आदि की झांकी थी। इन झांकियों को देखने एक लंबी लाइन लग गई और संस्थापक को श्रद्धांजलि देने भीड़ उमड़ पड़ी।


शहरवासियों को संबोधित करते हुए नोएल टाटा ने कहा कि पिछले दो वर्ष में टाटा स्टील ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्ष 2022 में विश्व की 128 स्टील कंपनियों में टाटा स्टील को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, जो सबके लिए गर्व की बात है। कंपनी की ओडिशा स्थित आंगुल व एनआइएनएल के अलावा टिनप्लेट व वायर डिवीजन ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हम लो-कास्ट स्टील प्रोड्यूसर में शीर्ष पर हैं। 2025 तक हमें कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम स्तर तक लाना है। इससे पूर्व कारखाना परिसर स्थित जेनरल आफिस वर्क्स मेन गेट के पास जेएन टाटा की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन. टाटा, पूर्व डिप्टी एमडी डा. टी. मुखर्जी, सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, डेजी ईरानी, शुभ्रा मुखर्जी, रुचि नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह, यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। टीएमएच, जुस्को, जेमिपोल, टीआरएफ, टिनप्लेट, टाटा पिगमेंट, टाटा ब्लूस्कोप, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हिमालय स्टील प्रा. लि., आइएडब्ल्यूपी लिमिटेड, टाटा कैपिटल, एचआरएम आदि के प्रमुख अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.