वीरेंद्र राम की आवाज के नमूने को जांच के लिए भेजा जाएगा फोरेंसिक लैब : किया जाएगा मिलान
1 min read
मिरर मीडिया : भ्रष्टाचार और अकूत अवैध संपत्ति को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब वीरेंद्र राम की आवाज का नमूना लिया है। बता दें कि नमूने को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जहां पूर्व में मोबाइल पर वीरेंद्र राम की बातचीत की रिकार्डिंग, ईडी के इंटरसेप्शन के दौरान रिकार्ड किए गए काॅल का मिलान किया जाएगा।
ईडी के सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र राम ने मौखिक तौर पर अपने काल रिकार्डिंग को तो स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसे वैज्ञानिक तरीके से भी एक पुख्ता दस्तावेज के तौर पर ईडी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी ताकि वीरेंद्र राम के विरुद्ध ठोस कार्रवाई कराई जा सके।
इधर ईडी के अनुसंधान में वीरेंद्र राम की दर्जनभर से अधिक विधायकों, नेताओं से बातचीत व एक दर्जनभर से अधिक नौकरशाहों से बातचीत के खुलासे हुए हैं।
सूत्रों कि माने तो वीरेंद्र राम का किसी अधिकारी से बातचीत का आडियो सामने आया है, जिसमें कमीशन और टेंडर को लेकर बातचीत हुई है। उसमें कहा गया है कि पांच प्रतिशत कमीशन नहीं देगा, उसे टेंडर नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग में गिरफ्तार सवा सौ करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले वीरेंद्र राम आगामी चार मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं।