HomeधनबादDhanbadउपायुक्त ने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर की विस्तार से...

उपायुक्त ने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर की विस्तार से चर्चा : विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, एचएससी व विद्यालय में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश

लंबे समय तक एवरेज बिलिंग रखने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी रखने का निर्देश

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन, हेल्थ सब सेंटर व सरकारी विद्यालय, जिसमें विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि बिजली लोगों की बुनियादी जरूरत है। किसी प्रकार की फॉल्ट की शिकायत मिलने पर विभाग त्वरित रिस्पांस कर उसको दूर करने का प्रयास करे। साथ ही उन्होंने लंबे समय तक एवरेज बिलिंग रखने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी रखने, बिलिंग कार्य क्षमता को बढ़ाकर नुकसान को कम करने, एनर्जी अकाउंटिंग का आकलन करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति, लोड शेडिंग, पावर सबस्टेशन की संख्या, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप, टेक्निकल व कमर्शियल लॉस की स्थिति, एचटी व एलटी कनेक्शन की संख्या, डोमेस्टिक व कमर्शियल कनेक्शन की संख्या, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ब्रेक डाउन होने पर लाइन रीस्टोर करने की अवधि, मासिक बिलिंग की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, इलेक्ट्रिकल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर धनबाद एस कश्यप, इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धनबाद शिवेंद्र कुमार, इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर झरिया मनीष चंद्र पुर्ती, इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निरसा मनोज निराला, इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गोविंदपुर मुकुल कुमार, इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लोयाबाद सीताराम मारडी मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular