Homeबोकारोख़त्म होगा CBSE और सरकारी स्कूलों का अंतर - झारखंड में इस...

ख़त्म होगा CBSE और सरकारी स्कूलों का अंतर – झारखंड में इस सरकारी स्कूल को मिली CBSE की मान्यता : अब बच्चें पा सकेंगे बेहतर गुणवत्ता वाली हिंदी और अंग्रेजी में शिक्षा

झारखंड राज्य का पहला स्कूल बोकारो के रामरूद्र प्लस 2 हाई स्कूल को मिला सीबीएसई का सम्मान

हर ब्लॉक के दो स्कूलों जुड़ेंगे CBSE से

मिरर मीडिया : सरकारी स्कूल की गिरती शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक बड़ा ही सराहनीय और बेहतरीन पहल झारखंड के बोकारो जिले में की गई है। आपको बता दें कि अब सरकारी स्कूल सीबीएसई से जुड़ेंगे। दरअसल अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलाने को लेकर अभिभावकों और छात्रों में विश्वास कायम करने के प्रयास के क्रम में हर ब्लॉक के दो स्कूलों को CBSE से जोड़ने की योजना बनाई गई है।

इसी के तहत चास के रामरूद्र प्लस 2 हाई स्कूल को CBSE की मान्यता मिली है। इसी के साथ इस विद्यालय के बच्चें 2024 में CBSE की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इस पहल से जहाँ स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी वहीं छात्रों को भी पहले से बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी। यहाँ हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा मिलेगी। जबकि भवन से लेकर लैब तक की सुविधा दुरुस्त होगी। वहीं सीबीएसई की मान्यता मिलने के बाद से बच्चों में काफी उत्साह है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular