HomeधनबादDhanbadअभापिव संघ के जिला अध्यक्ष ने गोधर क्षेत्र में खुलेआम कोयले की...

अभापिव संघ के जिला अध्यक्ष ने गोधर क्षेत्र में खुलेआम कोयले की अवैध तस्करी करने का मुकेश पर लगाया आरोप : CM को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

मिरर मीडिया : अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष ने रत्नेश कुमार ने मुकेश पर कोयला की अवैध तस्करी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए आरोप लगाया है कि कोयला माफिया मुकेश केंदुआडीह गोधर क्षेत्र में खुलेआम कोयले की अवैध तस्करी करवा रहा है।

वहीं कोयला माफिया मुकेश का ख़ास सरफराज़ पर भी आरोप लगाया है कि दिन और रात कोयले की अवैध तस्करी कराया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने केन्दुआडीह क्षेत्र में हो रहे तस्करी में बीसीसीएल और सीआईएसएफ के कुछ भ्रष्ट अधिकारी की संलिप्तता होने की बात कही है।

पत्र के अनुसार भ्रष्ट अधिकारीयों द्वारा सांठ गाँठ कर कोयला की अवैध तस्करी कराई जा रही है। जिससे करोड़ों की गाढ़ी और काली कमाई की जा रही है। इस कोयले की लूट और तस्करी के कारण केन्दुआडीह थाना प्रभारी एंव झारखण्ड सरकार की छवी को भी धूमिल कर रहें हैं। उन्होंने लिखा है कि कोयला माफिया का मनोबल इतना बढ गया है की यह अब पुलिस से भी नही डरते है और खुलेआम गोधर से कोयला की तस्करी को अंजाम दे रहे है।

उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री से कोयला माफिया मुकेश और सरफराज पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular