9.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज : मुकाबला दोपहर 3 बचे से होगा शुरू

मिरर मीडिया : रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू होने जा रहा हैं। आपको बता दें कि शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान श्रीलंका से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा जहाँ मुकाबला दोपहर 3 बचे से शुरू होगा जबकि टॉस का वक्त भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे हैं जानकारी दे दें कि मौजूदा टीम इंडिया में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में है। जबकि श्रीलंका सीरीज का दारोमदार भारतीय युवाओं पर हैं वहीं युवाओं को श्रीलंका में अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।

इस स्टेडियम में दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए टीम ने 20 फीसदी मौकों पर जीत दर्ज की है। लिहाज़ा प्रेमदासा स्टेडियम में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो जरूर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, ये हाई स्कोरिग मैदान है, इसलिए जो भी टीम पहले उतरेगी वो 300 से ज्यादा रन स्कोर पर लगाना चाहेगी।

भारत की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

श्रीलंका की पूरी टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: पथुम निसंका, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जयविक्रेमा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles