कोयला चोरों की बढ़ती प्रभुता : अधिकारियों का संरक्षण और संलिप्तता : टासरा प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामला : डीसी ने खनन विभाग को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश

मिरर मीडिया : लाख कोशिश के वावजूद जिले में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है कोयला चोरों को अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है तभी तो कोलियरी क्षेत्रों से कोयले की धड़ल्ले से चोरी हो रही है।

ताजा मामला टासरा प्रोजेक्ट में हो रहे कोयला चोरी से जुड़ा है जहां एक आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोयला चोरी में कौन लोग शमिल है के बारे में बताया है और किसकी मिलीभगत से कोयला चोरी हो रही है उसका भी नाम अंकित किया है। इस मामले में एक शिकायत डीसी से की गई है, जिसमें कई लोगों का कोयला चोरी में नाम दर्ज है। स्थानीय ओपी प्रभारी की मिलीभगत के भी जिक्र शिकायत में की गईं है।

पूरे मामले में डीसी ने जिला खनन विभाग को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं खनन विभाग की टीम सत्यापन करने में जुट गई है। इससे पहले भी टासरा में कोयला चोरी का मामला प्रकाश में आ चुका है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles