सीबीआई की दबिश, धनबाद BCCL ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक विभाग में : कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक रडार में
1 min read
मिरर मीडिया : बुधवार की दोपहर सीबीआई की टीम ने धनबाद स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर कार्मिक विभाग असैनिक भवन में कागजातों की जांच की।
सूत्रों कि माने तो सतीश सिन्हा की शिकायत पर सीबीआई ने कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक को गिरफ्त में लिया है। हालांकि इस संबंध में CBI अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
वहीं CBI की टीम ने कार्मिक प्रबंधक से लंबी पूछताछ भी की है। साथ ही सीबीआई टीम ब्लॉक दो के एजीएम एसबी कुमार, भूसंपदा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, एपीएम के चालक शमसुर अंसारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रजापति सहित अन्य लोगों से गहन पूछताछ की।
इधर सीबीआई द्वारा की गई उक्त करवाई के बाद ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय सहित एरिया वन में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है। लिहाजा कार्रवाई का असर बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में भी देखने को मिला। एक तरफ जहां ब्लॉक दो क्षेत्र के अन्य अधिकारी सूचना पाते ही अपने अपने घरों को छोड़ बाहर घूमने निकल गए। वहीं बरोरा एरिया के पदाधिकारी दोपहर बाद अपने कार्यालय में पहुंचे ही नही।
ज्ञात रहे कि झारखंड में अवैध खनन, भ्रष्टाचार व मनी लाउंड्रीग को लेकर ED की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सीबीआई द्वारा की जा रही ये छापेमारी भी अवैध खनन, परिवहन एवं इससे सम्बंधित संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है।