HomeUncategorizedझारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार को IDA ने...

झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार को IDA ने मुंबई किया सम्मानित

मिरर मीडिया : आज दिनांक 01 मार्च 2023 को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के द्वारा अब्दुल कलाम हॉल मुंबई में आयोजित ऐनुअल जेनरल मीटिंग में डेंटल काउंसिल के हित में एवं बेहतरी को लेकर किए गए डेंटल कॉउन्सिल के प्रति उल्लेखनीय व सहरानीय कार्य के लिए डेंटल कॉउन्सिल ऑफ इंडिया कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार को सम्मानित किया गया।



ज्ञात रहे कि डाॅ विवेक कुमार देश के सभी 316 डेंटल कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सुचारू रूप से कार्यान्वयन कराने के साथ-साथ डेंटल सर्जरी कोर्स की सीटों को मान्यता देने की बात हो या फिर रिम्स के सभी विभागों में MDS (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग जैसे अनेकों महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कार्य जो इन्होंने डेंटल काउंसिल के लिए पूरी तत्परता के साथ इमानदारीपूर्वक कार्य करने का काम किया है और डेंटल कौंसिल के हित में एवं काउंसिल के बेहतरी के लिए इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, डेंटल काउंसिल में महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले डेंटल काउंसिल आफ इंडिया की कार्यकारी समिति सह झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अशोक दोबल ने सम्मानित करते हुए डॉ विवेक कुमार के द्वारा डेंटल काउंसिल के प्रति समर्पित रूप से किए गए अथक सफल प्रयास के साथ-साथ इस उल्लेखनीय कार्य की सराहना की।

डॉ विवेक कुमार ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के माननीय सचिव अशोक दोबल सहित कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के सदस्यों को डेंटल काउंसिल के लिए किए जा रहे कार्यों में सभी का उत्कृष्ट सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि उन सभी के सहयोग और समर्थन से ही डेंटल काउंसिल के सभी कार्यों का सफलतापूर्वक सुचारू रूप से सुनिश्चित हो पाया,इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्होंने सभी को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।

डॉ विवेक कुमार ने कहा कि डेंटिस्ट एवं डेंटल काउंसिल के हित कल्याण एवं बेहतरी को लेकर एवं डेंटल काउंसिल के प्रति ईमानदारीपूर्वक सदैव प्रतिबंध,गंभीर एवं तत्पर रहे हैं और इन्होंने पिछले लॉकडाउन में भी लोगों के बीच रहकर उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किया है,डेंटिस्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पिछले दिनों नई दिल्ली में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर सम्मानित किया गया था,डॉ विवेक कुमार देशभर के डेंटिस्ट के अधिकारों की रक्षा एवं डेंटिस्ट एवं डेंटल काउंसिल के हित में उल्लेखनीय कार्य करते हुए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी डेंटल काउंसिल के बेहतरी के लिए वे निरंतर तत्पर रहेंगे।

डॉ विवेक कुमार के द्वारा डेंटल काउंसिल के प्रति समर्पित रुप से किए गए उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ अशोक दोबल,डॉ पुनीत गिरिधर,डॉ राजीव गुप्ता,डॉ राजीव चूग सहित डेंटल कौंसिल के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाओं के इंडिया बधाई दी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular