घेरा डालो डेरा डालो’ अभियान चलाकर अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर हाउसिंग कॉलोनी के स्थानियों ने जताया विरोध

मिरर मीडिया : पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाउसिंग कॉलोनी स्थित कई घरों को सील कर दिया गया था। मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा सील किए घर के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने हाउसिंग बोर्ड एवं जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की गई है

धरने पर बैठे दिलीप राम ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड और जिला प्रशासन के द्वारा इस बरसात के दिन में गरीबों के घर को सील कर उजाड़ने का काम किया गया है‌, इस पर रोक लगाते हुए जिन घरों को सील किया गया है उन्हें वापस करने की मांग की जाती है। जिला प्रशासन और हाउसिंग बोर्ड ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए गरीबों का घर सील कर दिया है और जनता मार्केट के पूंजीपतियों और पैसे वालों को राहत देने का काम किया गया है। साथ ही बताया कि अगर हमारी मांगों को नहीं मानी जाती है तो हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे एवं ‘घेरा डालो डेरा डालो’ अभियान चलाकर अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अगर फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे।

वही धरना पर बैठी महिलाओं ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी उनके ही जमीन पर बसा हुआ है। पुरखों से वह लोग वही रहते आ रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड बरसात के दिनों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ गरीबों को गलत तरीके से कार्रवाई करते हुए घर से बेघर कर दिया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles