Homeराज्यJamshedpur Newsटाटा स्टील में एमडी ने किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय ध्वज को दी...

टाटा स्टील में एमडी ने किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी, कहा-देश के विकास में टाटा समूह हमेशा से समर्पित, चुनौतियों के साथ लंबी यात्रा करते हुए किया राष्ट्र निर्माण

जमशेदपुर : लौहनगरी में टाटा स्टील कंपनी परिसर में कंपनी के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्र ने सोमवार सुबह कंपनी वर्क्स गेट पर संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा के सामने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान टाटा स्टील के वीपीसीएस के अलावा टाटा स्टील के अधिकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और कमिटी मेंबर्स मौजूद रहे। टाटा स्टील के एमडी ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव में सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश का 75 वर्ष गौरवपूर्ण रहा है। हमने इस अवधि में देश में विकास के कई काम देखे। कई योजनाओं को आयाम होते हुए देखा। फिर वह चाहे स्पेस साइंस हो या न्यूक्लियर पावर, फूड व मिल्स प्रोडक्शन हो या शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति हो। हमने अपने लिए बनाए हर लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। हमारे सामने कई चुनौतियां आई जिसका हमने सामना करते हुए सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने। जियो पालिटिकल क्षेत्र हो या कोल पावर, हर क्षेत्र में हमने अपनी सफलता के झंड़े गाड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर शिक्षा व स्कील्ड डेवलपमेंट देश की जरूरत है। हमें अपनी प्राथमिक शिक्षा को और बेहतर बनाना होगा। व्यवसायिक प्रशिक्षण (वोकेशनल ट्रेनिंग) पर और जोर देना होगा। टीवी नरेंद्रन ने कहा कि देश के विकास में टाटा समूह व टाटा स्टील हमेशा से समर्पित रहा है। फिर चाहे स्टील का क्षेत्र हो या पावर का क्षेत्र। टाटा समूह इसमें हमेशा से आगे रहा है। इस क्षेत्र में हमने लंबी यात्रा करते हुए राष्ट्र का निर्माण किया है। हमने अपने नैतिक मूल्यों के साथ नए-नए नेतृत्वकर्ता भी देश को दिए हैं जिन्होंने देश को नए आयाम दिए हैं।

Most Popular